
IPL 2024 Costly Players Performance: आईपीएल के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी फुस्स, अब तक नहीं दिखा दम... कीमत करोड़ों में, पर दिखे बेदम
AajTak
IPL 2024 Top 3 Costly Players: आईपीएल 2024 में महंगी कीमत पर बिके कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक फुस्स है. खासकर आईपीएल के टॉप 3 महंगे खिलाड़ियों का...आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क तो अपने फॉर्म को पाने के लिए तरस रहे हैं.
IPL 2024 Costly players Performance: एक पुरानी कहावत है नाम बड़े और दर्शन छोटे..., और ये कहावत आईपीएल 2024 के 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर एक दम फिट बैठती है. कोलकाता नाइटराइडर्स, हैदराबाद सनराइजर्स और चेन्नई सुपर ने 'मिनी ऑक्शन' में तीन खिलाड़ी बड़े जतन से शामिल किए. नाम थे मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और डेरिल मिचेल.
पर आईपीएल में इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है. यहां ध्यान रहे कि हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो 'मिनी ऑक्शन' के बाद IPL 2024 की टीमों में शामिल हुए.
आईपीएल 2024 के लिए इस बार मिनी ऑक्शन दिसंबर 2023 में दुबई के कोका कोला एरिना में हुआ था. इसमें सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क रहे, उन्हें शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. जबकि उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था.यह भी पढ़ें: IPL में शाहरुख की टीम का जलवा... प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर, जानें बाकी टीमों का हाल
ऐसे में स्टार्क, कमिंस और डेरिल मिचेल की कीमत जोड़ दी जाए तो यह 59.25 करोड़ रुपए (करीब 60 करोड़ रुपए ) बैठती है. लेकिन ये अपनी कीमत के अनुसार प्रदर्शन कर न्याय नहीं कर पा रहे हैं.
1: मिचेल स्टार्क: आईपीएल हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं, सबसे बड़ी कीमत होने के कारण उन पर आईपीएल में एक्स्ट्रा प्रेशर दिख रहा है. आईपीएल में वो अपनी कीमत के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से खेलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन 3 मैचों में उनके खाते में केवल 2 ही विकेट हैं, इसमें उनका एवरेज 62.50 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 11.36 है. ऐसे में वो कहीं से भी फिलहाल तो लय में नहीं दिख रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










