
IPL 2022, Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर का क्रिकेट बॉल पर ही नहीं, फुटबॉल पर भी कंट्रोल, Video देख रह जाएंगे दंग
AajTak
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए 26 मार्च को उतरेगी. श्रेयस अय्यर पहली बार कोलकाता की कमान संभालेंगे.
पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों मिली हार के बाद खिताब से चूक गई दो बार की आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. कोलकाता ने IPL के 15वें सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया है. अय्यर इससे पहले दिल्ली टीम की कमान संभाल चुके हैं. कोलकाता की टीम उनके नेतृत्व में अपना तीसरा खिताब जीतने की उम्मीद कर रही है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रैक्टिस सेशन में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर क्रिकेट के अलावा फुटबॉल में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल पर भी श्रेयस अय्यर अपना बेतरीन कंट्रोल दिखाते हुए नजर आए. खुद कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम भी हैरान नजर आए. कोलकाता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर श्रेयस का यब वीडियो डालते हुए लिखा, 'कोच और कप्तान की जुगलबंदी.'
दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने 2018 से 2020 तक 41 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली,जिसके बाद 2021 में उन्हें चोट की वजह से बाहर होना पड़ा था और ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया गया था.अय्यर ने 41 मुकाबलों में दिल्ली के लिए 21 मुकाबले जीते और 18 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अय्यर की कप्तानी में दिल्ली ने दो टाई मुकाबले भी खेले हैं.
बतौर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 87 IPL मुकाबलों में 16 हाफ सेंचुरी से साथ 2375 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर लीग में अभी तक 88 छक्के जड़ चुके हैं. कोलकाता को अपने लीग अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करनी है. 26 मार्च को दोनों टीमों के बीच 15वें सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











