
IPL-14 के दूसरे हिस्से से पहले एमएस धोनी ने किया हैरान, सामने आई ये फोटो
AajTak
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -2021 के दूसरे हिस्से के शुरू होने से पहले नए अवतार में नजर आ रहे हैं. धोनी के इस नए अवतार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -2021 के दूसरे हिस्से के शुरू होने से पहले नए अवतार में नजर आ रहे हैं. धोनी के इस नए अवतार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आमतौर पर क्लीन शेव या हल्की बीयर्ड रखने वाले धोनी इन दिनों मूछों में दिख रहे हैं. फैंस को धोनी का ये नया लुक बहुत पसंद आ रहा है. इसके अलावा धोनी पहले से काफी स्लिम दिख रहे हैं. धोनी की लेटेस्ट फोटो मुंबई एयरपोर्ट से आई है. वह सिंगर राहुल वैद्य की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे. तस्वीरों में धोनी प्लेन ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे कलर का पैंट पहने हुए हैं.More Related News

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












