
IPL से संन्यास लेंगे एमएस धोनी? राजस्थान के इस खिलाड़ी पर दांव लगाने की तैयारी में CSK
AajTak
संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 सीजन के लिए ₹18 करोड़ में रिटेन किया था. इसी राशि पर CSK ने रुतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगर ट्रेड हुआ तो वह एक बराबर की डील हो सकती है.
IPL 2026 सीज़न से पहले ट्रेडिंग विंडो जल्द ही खुलने वाली है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नजरें राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन पर हैं. हालांकि अभी तक दोनों फ्रेंचाइजियों के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन CSK के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है कि वे सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि रखते हैं. ये चर्चा इसलिए भी अहम है क्योंकि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के अगले सीजन खेलने की उम्मीदें अभी स्पष्ट नहीं हैं.
CSK ने जताई दिलचस्पी
Cricbuzz से बात करते हुए CSK के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम निश्चित रूप से संजू में रुचि रखते हैं. वह एक भारतीय बल्लेबाज हैं, जो कीपर भी हैं और ओपनर भी. अगर वह उपलब्ध होते हैं, तो हम उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के विकल्प पर जरूर विचार करेंगे.' हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि किस खिलाड़ी के बदले यह ट्रेड होगा, इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
सैमसन की कीमत और संभावित ट्रेड
संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 सीजन के लिए ₹18 करोड़ में रिटेन किया था. इसी राशि पर CSK ने रुतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगर ट्रेड हुआ तो वह एक बराबर की डील हो सकती है. लेकिन CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही कह चुके हैं कि गायकवाड़ को दीर्घकालिक कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, इसलिए उनका ट्रेड होना संभव नहीं दिखता.
अन्य टीमें भी लाइन में

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











