
IPL से पहले डेविड वॉर्नर का धमाका, घरेलू टूर्नामेंट में जड़ा जोरदार शतक
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर आईपीएल से पहले फॉर्म में आ गए हैं. वॉर्नर ने मार्श कप में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए तस्मानिया के विरुद्ध शानदार शतक लगाया है. उन्होंने 108 रनों की जोरदार पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर आईपीएल से पहले फॉर्म में आ गए हैं. वॉर्नर ने मार्श कप में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए तस्मानिया के विरुद्ध शानदार शतक लगाया है. उन्होंने 108 रनों की जोरदार पारी खेली. 💯 up for our skipper 🤩👏 Things we love to see 🧡@davidwarner31 #MarshCup #OrangeArmy #KeepRising https://t.co/5lgWkKxGC0 वॉर्नर की इस पारी की बदौलत न्यू साउथ वेल्स ने तस्मानिया को तीन विकेट से हरा दिया. डेविड वॉर्नर का फॉर्म में लौटना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए सुकून भरा है. फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर की इस शतकीय पारी को सलाम किया है.
दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











