
IPL मैच से पहले स्टेडियम में लगे 'भारत माता की जय' के नारे, खिलाड़ियों ने सेना के पराक्रम को किया सलाम
AajTak
KKR और CSK के बीच मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी, स्टाफ और दर्शक राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए. मैदान पर एक बड़ी LED स्क्रीन पर लिखा था. 'Proud of the Indian Armed Forces'. दोनों टीमों के खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर एक कतार में खड़े रहे. दर्शकों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 57वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच की शुरुआत देशभक्ति और शौर्य के साथ हुई. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए. इसे लेकर दोनों टीमों (KKR-CSK) ने भारतीय सेना के इस पराक्रम को सलाम किया.
मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी, स्टाफ और दर्शक राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए. मैदान पर एक बड़ी LED स्क्रीन पर लिखा था. 'Proud of the Indian Armed Forces'. दोनों टीमों के खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर एक कतार में खड़े थे. सुरक्षाबलों के पराक्रम संबंधी नारे पूरे स्टेडियम में गूंजे. साथ ही दर्शकों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












