
IPL फाइनल में चला 6 फुट 8 इंच लंबे गेंदबाज का मैजिक, झटके RCB के 3 बड़े विकेट
AajTak
6 फीट 8 इंच लंबे काइल जेमिसन न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. काइल जेमिसन ने साल 2020 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 2 दूसरे ही ओवर में फिल साल्ट का विकेट गंवा दिया.
फिल साल्ट को तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने मिडऑन पर कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. साल ने एक सिक्स और दो चौके की मदद से 9 गेंदों पर 16 रन बनाए. इसके बाद काइल जेमिसन जब अपने दूसरे स्पेल के लिए आए, तो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को एक धीमी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया.
रजत पाटीदार क्रीज पर सेट हो चुके थे और उनका आउट होना आरसीबी के लिए बड़ा झटका रहा. पाटीदार ने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 16 बॉल पर 26 रन बनाए. जेमिसन ने इसके बाद खतरनाक बैटिंग कर रहे लियाम लिविंगस्टोन को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया. लिविंगस्टोन ने दो छक्के की मदद से 15 गेंदों पर 25 रन बनाए. जेमिसन ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 48 रन दिए और उन्हें तीन सफलता हासिल हुईं.
कौन हैं काइल जेमिसन?
6 फीट 8 इंच लंबे काइल जेमिसन न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. काइल जेमिसन ने साल 2020 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जेमिसन ने 19 टेस्ट मैचों में 80 विकेट झटके हैं, वहीं उन्होंने 19.63 की औसत से 226 रन भी बनाए हैं. जेमिसन ने अबतक 17 ओडीआई मैचों में 17 विकेट झटके हैं. जबकि 15 टी20 इंटरनेशनल में जेमिसन के नाम पर 13 विकेट दर्ज हैं. जेमिसन ने ओडीआई में 92 और टी20 इंटरनेशनल में 49 रन बनाए हैं.
फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड. इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












