
IPL पर पहले भी मंडराए थे संकट के बादल, फिर BCCI ने निकाला था ये रास्ता, जानें आगे क्या हैं ऑप्शन
AajTak
IPL 2025 latest updates: आईपीएल पर पहले भी संकट आ चुका है. कोरोना काल के समय में इसे बीच में रोकना पड़ा था. साल 2021 में तब 29 मैच हो चुके थे, तब हालात बिगड़ने के कारण टूर्नामेंट रोक दिया गया था. फिर 2 मई को आखिरी मुकाबला हुआ था, उसके बाद आईपीएल का अगला हिस्सा 19 सितंबर से दुबई में खेला गया.
Will IPL 2025 Called Off: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मुकाबले आगे होंगे या नहीं इस पर सवाल खड़े हो गए हैं. 8 मई (बुधवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का IPL मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था, क्योंकि आसपास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी दी गई थी.
लेकिन आईपीएल पर पहले भी संकट आ चुका है. कोरोना काल में आईपीएल के मुकाबलों को बीच में ही रोकना पड़ा था. 2021 में 29 मुकाबले होने के बाद आईपीएल को वहीं रोक दिया गया था और 2 मई के मुकाबले के बाद अगला चरण 19 सितंबर से दुबई में खेला गया था.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के बीच आईपीएल को जारी रखने पर प्रश्नचिह्न लग गया है. अब पूरी लीग के रद्द होने का खतरा पैदा हो गया. आईपीएल और BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के आला अधिकारी अब ताजा परिस्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं. आईपीएल में का 58वां मैच रद्द हुआ है. अब बाकि बचे 16 मैच, जिनमें प्लेऑफ और फाइनल शामिल हैं, उन्हें जारी रखना मुश्किल लग रहा है.
आईपीएल 2025 आगे कैसे बढ़ेगा? संभावना यह है कि आईपीएल के इस चरण को यहीं रोक दिया जाए और हालात सा्मान्य होने के बाद ही दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग के बाकी मैचों को कराया जाए. एक विकल्प यह भी हो सकता है कि खाली स्टेडियम में मुकाबले कराए जाएं और दर्शकों के स्टेडियम तक आने पर पाबंदी हो..यह भी पढ़ें: PSL Shifted to Dubai: PSL दुबई में शिफ्ट, कराची किंग्स-पेशावर जाल्मी का मैच टला
पिछले साल भी दो हिस्सों में हुआ था आईपीएल 2024 का आईपीएल दो हिस्सों में खेला गया क्योंकि उसी समय लोकसभा चुनाव भी हो रहे थे. पहला हिस्सा 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चला, जिसमें 21 मैच हुए. इसके बाद चुनाव की तारीखें तय होने पर बाकी मैचों और प्लेऑफ का शेड्यूल बनाया गया और खेले गए। इससे टूर्नामेंट आसानी से हो सका और किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. यह भी पढ़ें: रद्द हुआ पंजाब-दिल्ली का IPL मैच, धर्मशाला के स्टेडियम की सभी लाइट्स बुझाई गईं
PSL vs IPL का एक साथ हो रहा आयोजन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को है. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ और खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. PSL दुबई शिफ्ट हो चुका है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












