
IPL: जम्मू के उमरान मलिक ने सबसे तेज़ गेंद फेंक कर किया हैरान, वकार यूनिस से होने लगी तुलना
Zee News
बता दें कि उमरान मलिक (Umran Malik) को टी नटराजन के कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपने शुरुआती मैचों में ही अपनी काबिलियत का लोहा मनवा लिया.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दुबई में खेला जा रहा है. आईपीएल में लगभग हर रोज कई नए रिकॉर्ड बनते हैं. ऐसा ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) ने कर दिखाया है. उन्होंने अपने दूसरे ही मुकाबले में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा लिया है. दरअसल उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल में सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. Umran Malik, the rare speedster in it's great to see some one from india running at full stream and bowling at 150kmph+ just like the great waqar Younis long way to go Umran malik
बता दें कि उमरान मलिक (Umran Malik) को टी नटराजन के कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में जहां 151.03 km फी घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी तो वहीं अपने दूसरे मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 152.95 किलोमीटर फी घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. — crackzz pratheek (@pratheek_0)

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










