
IPL के रोबोट 'चंपक' ने बढ़ाई BCCI की मुश्किलें, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला
AajTak
कई खिलाड़ियों का वीडियो भी चंपक के साथ मस्ती करते हुए वायरल हुआ है. धोनी का वीडियो तो खासा चर्चा में आया था जब उन्होंने इसे उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रखा था. यही नहीं सुनील गावस्कर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो चंपक के साथ मस्ती करते दिखे थे.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है. सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रही हैं. इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. लेकिन इस दौरान AI रोबोट डॉग 'चंपक' भी खूब सुर्खियों में रहा. टॉस के समय से लेकर मैच के हर रोमांचक मोड़ पर चंपक अपना करतब दिखाते नजर आया. लेकिन अब इस रोबोट का नाम चंपक रखने को लेकर बीसीसीआई मुश्किलों में है.
दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस रोबोट का नाम चंपक रखने को लेकर बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है. बच्चों की पत्रिका 'चंपक' ने अदालत में एक याचिका दायर कर AI रोबोट का नाम चंपक रखने को ट्रेडमार्क उल्लंघन बताया था. चंपक पत्रिका के मुकदमे में दिल्ली हाई कोर्ट ने BCCI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें: IPL: राजस्थान के खराब प्रदर्शन पर भड़के गावस्कर, हेड कोच द्रविड़ को भी 'लपेटा'
दिल्ली हाई कोर्ट ने BCCI को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई तय की गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोबोट का नाम चंपक फैन पोल के जरिए रखा गया है. आईपीएल मैच के दौरान फैंस से इस रोबोट के नामकरण के लिए राय मांगी गई थी. जिसके बाद चंपक नाम पर सबसे ज्यादा दर्शकों ने मुहर लगाई. इसके बाद से इसका नाम चंपक है. चंपक को टॉस के समय देखा जा सकता है. जब दोनों टीमें मैदान में उतरती हैं तो भी चंपक को उनके साथ देखा जाता है.
यही नहीं कई खिलाड़ियों का वीडियो भी चंपक के साथ मस्ती करते हुए वायरल हुआ है. धोनी का वीडियो तो खासा चर्चा में आया था जब उन्होंने इसे उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रखा था. यही नहीं सुनील गावस्कर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो चंपक के साथ मस्ती करते दिखे थे.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.











