
IPL ऑक्शन से पहले BCCI ने तैयार किया मेगा प्लान, अब अनकैप्ड प्लेयर्स भी होंगे मालामाल!
AajTak
आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने एक मेगा प्लान तैयार किया है. बीसीसीआई अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रहा है. इस योजना का मकसद अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी को बढ़ाना है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर (सोमवार) को दुबई में होनी है. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ-साथ फैन्स को भी इस मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय प्लेयर्स हैं.
अब अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स पर बरसेगा पैसा!
आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है. बीसीसीआई अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए एक प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रहा है. इस इंटेसिव प्लान का मकसद अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी को बढ़ाना है. यदि किसी अनकैप्ड प्लेयर को भारतीय टीम में जगह मिलती है तो उसे केवल शुरुआती साल में केवल मैच फीस ही मिलती है. अब अनकैप्ड प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें इस इंसेटिव प्लान के तहत IPL टीमों की ओर से उन्हें ज्यादा सैलरी मिलेगी.
अभी तक ऐसा होता है कि कोई अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल ऑक्शन में जिस कीमत पर खरीदा जाता है तो उसे तीन सालों तक वही सैलरी मिलती है. लेकिन अब नए नियम के तहत आईपीएल ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर नीलाम हुआ खिलाड़ी एक सीजन से दूसरे सीजन के बीच जितने इंटरनेशनल मैच खेलेगा, उसकी सैलरी फ्रेंचाइजी को उसी हिसाब से बढ़ानी होगी.
उदाहरण के लिए कोई खिलाड़ी यदि ऑक्शन में 50 लाख से कम कीमत में बिकता है और फिर वो कम से कम एक इंटरनेशनल मैच खेलता है तो फ्रेंचाइजी उसकी सैलरी बढ़ाकर 50 लाख रुपये करेगा. 5-9 इंटरनेशनल मैच खेलने पर फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी की सैलरी 75 लाख रुपये करनी होगी. वहीं अगर खिलाड़ी दो आईपीएल सीजन के बीच 10 इंटरनेशनल मैच खेल लेगा तो उसकी सैलरी 1 करोड़ रुपये कर दी जाएगी.
आईपीएल ऑक्शन में होंगे 215 अनकैप्ड खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












