
Interim Budget 2024:कैसे और कहां देख सकते हैं बजट भाषण का लाइव प्रसारण? यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
AajTak
01 फरवरी को निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी. हर व्यक्ति को बजट से उम्मीदें हैं. अगर आप कल बजट भाषण का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक्स आपके काम आएंगे. आइए जानते हैं कैसे देखना है बजट भाषण का लाइव प्रसारण.
Budget 2024, Where to Watch Live Telecast: संसद के बजट सत्र का आज यानी बुधवार को आगाज हो गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी एक फरवरी को मोदी सरकार 2.0 का अंतिम बजट संसद में पेश करेंगी. देशभर की नजर कल पेश होने वाले बजट पर रहेगी. अगर आप भी बजट भाषण को लाइव देखना चाहते हैं ये खबर आपके काम की है.
इन चैनलों पर देख सकेंगे लाइव प्रसारण बजट भाषण को आप कई प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकेंगे. बजट भाषण 2024 का लाइव प्रसारण संसद टीवी पर होगा. इसी के साथ, आप दूरदर्शन पर बजट 2024 का लाइव भाषण देख सकेंगे. बजट को लेकर देशभर में तैयारियां पूरी हो गई है. इस बार लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला अंतरिम बजट काफी खास माना जा रहा है.
आजतक पर मिलेगी बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आजतक के Youtube चैनल पर भी दर्शक बजट का लाइव भाषण देख सकेंगे. वहीं, आजतक के लाइव टीवी पर भी बजट भाषण का लाइव प्रसारण होगा. इसी के साथ, आजतक की आधिकारिक वेबसाइट aajtak.in पर भी आप बजट 2024 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
बजट की पेशकश से एक दिन पहले संसद के बाहर प्रधानमंत्री ने विपक्ष को अच्छे फुटप्रिंट छोड़ने की नसीहत दी और साथ ही नए संसद भवन में पहले सत्र, पहले फैसले की चर्चा भी की. पीएम मोदी ने कहा कि जब चुनाव का समय निकट होता है तब पूर्ण बजट पेश नहीं किया जाता, यह परंपरा रही है. पीएम मोदी के संबोधन में एनडीए के जीत की हैट्रिक लगाने का भरोसा भी था. उन्होंने कहा कि अभी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल अपना बजट पेश करेंगी. हम भी पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद लेकर आएंगे. उन्होंने विपक्ष को गरिमापूर्ण आचरण की नसीहत देते हुए कहा कि विरोध के स्वर तीखे क्यों न हों लेकिन जिसने सदन में अपने उत्तम विचारों से लाभान्वित किया होगा, उनको बड़ा वर्ग याद करता होगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी जब सदन की चर्चाएं कोई देखेगा तो एक-एक शब्द इतिहास की तारीख बनकर उजागर होगा.

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.









