
Indrajaal Ranger: हवा में खतरा, जमीन से जवाब! आ गया एंटी-ड्रोन किलर इंद्रजाल रेंजर, Hilux पर है बेस्ड
AajTak
Indrajaal Ranger: कहानी शुरू होती है हैदराबाद की एक युवा टीम से. जो जानती है कि, आने वाले वक्त में ड्रोन (Drones) एक खतरनाकर हथियार के रूप में उभरेंगे. इन्हीं ड्रोंस पर नज़र रखने और उन्हें हवा में ही मार गिराने के लिए इंद्रजाल रेंजर को तैयार किया गया है. ये एंटी-ड्रोन पेट्रोल व्हीकल मूल रूप से Toyota Hilux पर बेस्ड है.
सोचिए... एक सूना रास्ता है. हवा शांत है और आसमान बिल्कुल साफ़. आपकी नज़रें बस आगे बढ़ते सफ़र पर टिकी हैं. लेकिन इसी शांत आसमान की ऊँचाई में कहीं एक छोटा-सा ड्रोन आपके शहर, आपकी सीमा या आपके घर को निशाना बनाने के इरादे से उड़ रहा है. आम आदमी की आँख उसे पकड़ नहीं पाएगी, लेकिन देश की सुरक्षा अब आम नहीं रही. इसी खामोशी को चीरते हुए आता है इंद्रजाल रेंजर, यह एक एआई-ऑपरेटेड सेफ्टी व्हीकल है, जो सिर्फ ड्रोन को देखता ही नहीं, बल्कि उसके इरादे पढ़कर उसे उसी नष्ट करने की क्षमता रखता है.
कहानी शुरू होती है हैदराबाद की एक युवा टीम से. एक ऐसी टीम, जो जानती है कि आने वाले वक्त का सबसे ख़तरनाक हथियार सिर्फ बंदूकें नहीं, बल्कि हवा में उड़ते छोटे-छोटे ड्रोन होंगे. ड्रोन जो जासूसी कर सकते हैं, हथियार पहुँचा सकते हैं और गलत हाथों में पड़ जाए तो आतंक का नया चेहरा बन सकते हैं. इसी खतरे को देखते हुए हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप इंद्रजाल ड्रोन डिफेंस (Indrajaal Drone Defence), ने भारत का पहला AI-इनेबल्ड एंटी-ड्रोन पेट्रोल व्हीकल (ADPV) दुनिया के सामने पेश किया है. इसे इंद्रजाल रेंजर नाम दिया गया है.
इंद्रजाल रेंजर कोई साधारण वाहन नहीं है. यह एक चलता-फिरता रक्षा कवच है जो कमांड-सेन्टर जैसा काम करता है. इसे टोयोटा हाइलक्स (Toyota Hilux) के दमदार 4x4 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसकी खासियत यह है कि यह कभी रुकता नहीं है. वाहन चल रहा हो या तेज़ रफ्तार में हो, यह सिस्टम आसमान में मंडराते खतरों को पहचान लेता है. इसका एआई एयरस्पेस में एक-एक हरकत पर नज़र रखता है, टार्गेट लॉक करता है और खतरे का जवाब देने के लिए तुरंत एक्शन लेता है. इसके भीतर लगी C5ISRT तकनीक इसे किसी साइंस-फिक्शन फिल्म के कैरेक्टर जैसा बनाती है.
अब तक देश की सुरक्षा में कई जगह स्टैटिक C-UAS सिस्टम लगे हुए हैं. ये अच्छे हैं, पर इनकी अपनी एक सीमा है. ये अपनी सीमा में बंधे रहते हैं. खतरा अगर एक किलोमीटर आगे निकल जाए या अचानक दिशा बदलकर किसी दुर्गम इलाके में चला जाए, तो ये सिस्टम उसका पीछा नहीं कर सकते. और यहीं से जन्म लिया इंद्रजाल रेंजर ने.
यह ADPV यानी एंटी-ड्रोन पेट्रोल व्हीकल उन स्टैटिक सिस्टम्स की कमियों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. एक ऐसा वाहन जो सीमा पर भी घूम सके, शहर की सड़कों पर भी, इंडस्ट्रियल कॉरिडोरों में भी और दूर-दराज़ क्षेत्रों में भी. जो खतरे को सिर्फ देखे नहीं, बल्कि उसके पीछे दौड़कर उसे खत्म कर दे.
डिटेक्शन: सॉफ्ट कैप्चर: सॉफ्ट किल: हार्ड किल:

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









