
Indian Premier League: ये युवा ऑस्ट्रेलियाई करना चाहता है IPL में डेब्यू, लेकिन डेविड वॉर्नर ने दी 'वॉर्निंग'!
AajTak
आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में कैमरन ग्रीन के काफी महंगे बिकने की संभावना है. ग्रीन का नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम जब टी20 विश्व कप से पहले भारत दौरे पर आई थी तो इस क्रिकेटर ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया था. ग्रीन बॉलिंग में भी टीम को एक शानदार विकल्प देते हैं जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी अहम है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए रिटेंशन लिस्ट कुछ दिनों पहले जारी कर दी गई. रिटेंशन प्रोसेस की समाप्ति के बाद सभी टीमों की निगाहें 23 दिसंबर को होने कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन पर है. मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के काफी महंगे बिकने की संभावना है. कैमरन ग्रीन ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर भी करा लिया है.
वॉर्नर ने कैमरन ग्रीन को दी ये हिदायत
उधर आईपीएल में भाग लेने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कैमरन ग्रीन को चेताया है. उन्होंने कहा है कि इस ऑलराउंडर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रतिनिधित्व को लेकर बड़ा फैसला करना है. कैमरन ग्रीन के लगभग आधा सत्र भारत में बिताने की उम्मीद है. आईपीएल के अलावा वह भारत में चार टेस्ट और दो वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेंगे. भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले उन्हें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी जाना होगा.
क्लिक करें- 'मौके बर्बाद कर रहे हैं ऋषभ, उन्हें आराम दो', पंत पर भड़का पूर्व सेलेक्टर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्व वॉर्नर ने सोमवार को कहा, ‘भारत में 19 हफ्ते, यह कैमरन ग्रीन का पहला दौरा भी होगा, यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है- गर्मी के नजरिए से, खेलना और उबरना. मैं इससे गुजर चुका हूं. मैं वहां टेस्ट सीरीज और फिर आईपीएल में खेल चुका हूं. यह काफी मुश्किल होता है. इसके अलावा आपको इंग्लैंड में पांच टेस्ट भी खेलने हैं. मुझे लगता है कि इसके बाद 20 दिनों का ब्रेक है और फिर आप दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद विश्व कप के लिए जाएंगे.'
वॉर्नर ने ग्लेन मैक्सवेल का दिया उदाहरण

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












