
Indian Idol का स्टार... जो बन गया अंपायर, इस भारतीय क्रिकेटर से मिलती है शक्ल
AajTak
आईपीएल में इस बार पाराशर जोशी भी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं. बतौर अंपायर पाराशर जोशी ने अपना आईपीएल डेब्यू 5 अप्रैल 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले से किया था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. 5 मई (सोमवार) तक आईपीएल 2025 में कुल 55 मुकाबले हो चुके हैं. अब प्लेऑफ समेत केवल 19 मुकाबले बाकी हैं. यानी आने वाले दिनों में प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. आईपीएल के 18वें सत्र का फाइनल 25 मई (रविवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है.
आईपीएल 2025 में इस अंपायर के चर्चे
आईपीएल में इस बार पराशर जोशी भी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं. पुणे के रहने वाले पाराशर जोशी का आईपीएल में अंपायरिंग का सफर काफी दिलचस्प रहा है. पाराशर एक सिंगर हैं और उनको असली पहचान उनकी गायिकी की वजह से मिली. पाराशर सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में भाग ले चुके हैं.
क्रिकेट के इतर पाराशर जोशी अब भी बतौर सिंगर परफॉर्म करते हैं. साथ ही वो नए म्यूजिक क्रिएट करने के अलावा पुराने गानों के कवर बनाते हैं. पाराशर जोशी ने शुरुआती तीन सीजन में इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन वो तीनों बार रिजेक्ट हो गए. फिर इंडियन आइडल के चौथे सीजन में उनकी एंट्री हुई.
2008 के उस सीजन में पाराशर जोशी पियानो राउंड तक पहुंचने में सफल रहे थे. पाराशर के पास इंडियन आइडल में अपनी उपस्थिति का वीडियो अब भी मौजूद है. 2023 में इसे लेकर पराशर ने एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, '18 अक्टूबर 2008... 15 साल हो गए. समय कितना तेजी से बीतता है. मैं तब 23 साल का था. काश तब जान पाता कि अगले 15 साल कितने रोमांचक होने वाले हैं. ईश्वर का शुक्रिया.'
पाराशर जोशी क्लब लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि उन्हें आगे चलकर महसूस हुआ कि वो प्रोफेशनल क्रिकेट में कमाल नहीं पाएंगे. ऐसे में उन्होंने अंपायरिंग के जरिए इस खेल के प्रति अपना लगाव बनाए रखा. आखिरकार पाराशर को साल 2015 में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अंपायर पैनल में शामिल किया गया. फिर उन्होंने रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायर की भूमिका निभाई.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












