
India vs WI: कैसी है विराट-रोहित की विंडीज के खिलाफ बैटिंग, कौन किससे आगे?
AajTak
भारतीय टीम नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में एक नए युग की शुरुआत करेगी. विराट कोहली से वनडे टीम की कमान वापस लेने के बाद टीम अगले विश्व कप के लिए एक नए कप्तान के साथ तैयारियों में जुटेगी
भारतीय टीम नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में एक नए युग की शुरुआत करेगी. विराट कोहली से वनडे टीम की कमान वापस लेने के बाद टीम अगले विश्व कप के लिए एक नए कप्तान के साथ तैयारियों में जुटेगी. रोहित शर्मा पहली बार फुल-टाइम कैप्टन के रूप में नजर आएंगे और उनके अंडर में विराट कोहली बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे.
अभी तक रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मुकाबलों में कप्तानी की है. जिसमें से उन्हें 8 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने 2018 में UAE में खेला गया एशिया कप भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीता था. 2013 चैम्पियन्स ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया सिर्फ 2018 में एशिया कप जीतने में ही कामयाब हो पाई है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत एक युवा टीम के साथ उतरेगा और साथी ही शिखर धवन, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम इंडिया के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने और पहले वनडे के लिए बेहतर बैलेंस तैयार करने की चुनौती भी सामने है. मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












