
India Vs West Indies 1st T20 Score Update: 200वें मैच में 2 खिलाड़ियों का डेब्यू... इस भारतीय का 2 हफ्ते में तीसरा धमाल
AajTak
पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच के साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने टी20 फॉर्मेट में भी डेब्यू भी कर लिया है. यह उनका 2 हफ्ते में तीसरा धमाल है. पिछले हफ्ते ही उन्होंने टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था.
India Vs West Indies 1st T20 Score Update: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. यह टीम इंडिया का 200वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रहा. मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या टॉस नहीं जीत सके, लेकिन उन्होंने मुकाबले में दो स्टार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया.
इस मैच के साथ ही स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिला. तिलक वर्मा का इस मैच के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हुआ है. जबकि टेस्ट और वनडे के बाद मुकेश कुमार ने टी20 में भी डेब्यू किया है.
मुकेश का 2 हफ्ते में तीसरा कमाल
इसी के साथ 29 साल के मुकेश कुमार ने 2 हफ्ते में तीसरी बार धमाल किया है. दरअसल, मुकेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 20 जुलाई से खेले गए टेस्ट मैच के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने विंडीज के खिलाफ ही वनडे में भी डेब्यू किया. अब उन्होंने टी20 में भी डेब्यू कर लिया है.
मुकेश ने एक टेस्ट मैच खेला, जिसमें 2 विकेट लिए थे. मगर वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. तीन मैचों की सीरीज में मुकेश ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. सीरीज के आखिरी और निर्णायक वनडे में मुकेश ने 3 विकेट लिए थे.
Two debutants for #TeamIndia today. Tilak Varma and Mukesh Kumar are all set to make their T20I debuts for India 👏👏 Go well, boys.#WIvIND pic.twitter.com/o5nMrKycvB

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







