
India Vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 खेलते दिखेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत! पर वनडे सीरीज से रहेंगे बाहर
AajTak
टीम इंडिया को इंग्लैंड सीरीज के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाना है. जहां तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी....
India Vs West Indies: इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. जहां वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारत की वनडे टीम पहले ही घोषित कर दी गई है. जबकि टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है.
वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसके लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उप-कप्तान बने हैं. मगर इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
टी20 सीरीज में हो सकती है इन प्लेयर्स की वापसी
इन सीनियर प्लेयर्स को आराम देने से फैन्स नाराज हुए थे, लेकिन अब उनके लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज में रोहित, कोहली, पंत समेत बाकी सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी होगी, जिन्हें आराम दिया गया.
टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम
यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सूत्रों के हवाले से मिली है. सूत्रों ने कहा, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत समेत कुछ प्लेयर्स ने आराम दिया गया है. मगर इसके बाद टी20 मैचों की सीरीज में यह सभी खिलाड़ी खेल सकते हैं.' बता दें कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











