
India Vs Sri Lanka: पिंक बॉल टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, श्रीलंका को 238 रन से हराया
AajTak
बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हुई है. भारत (India) ने श्रीलंका (Srilanka) को तीसरे दिन ही 238 रनों से मात दी. इसी के साथ दो टेस्ट की इस सीरीज़ में भारत ने क्लीन स्वीप किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बतौर टेस्ट कप्तान यह पहली टेस्ट सीरीज़ थी, जिसमें ये ऐतिहासिक जीत मिली है. श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करती हुई दिखी, सिर्फ कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ही शतक बनाकर ही अकेले लड़ाई लड़ते हुए नज़र आए. कप्तान डिमुथ करुणारत्ने ने 107 रनों की पारी खेली, जबकि कुसल मेंडिस ने भी 57 रन बनाए. दूसरी पारी में श्रीलंका 208 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












