
India vs Pakistan T20 World Cup: विराट कोहली के धमाल में ना भूलें इन खिलाड़ियों का योगदान, पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. कोहली नाबाद रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मगर कोहली के धमाल में हमें उन तीन खिलाड़ियों को भी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने पूरा मैच ही पलट दिया. इनमें एक हार्दिक पंड्या भी हैं...
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दमदार शुरुआत की. रविवार (23 अक्टूबर) को खेले गए अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली.
कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुकाबले में 160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, तब कोहली ने मोर्चा संभाला था. उन्होंने 53 बॉल पर नाबाद 82 रन बनाए टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. इस दौरान कोहली ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए.
मगर ऐसा नहीं है कि इस मैच में विराट कोहली वन मैन आर्मी की तरह ही खेले हों. उनका किसी ने साथ ही नहीं दिया या मैच में कोई दूसरा हीरो ही नहीं हो. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत में कोहली के अलावा तीन और प्लेयर भी मैच विनर रहे हैं. यह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन हैं.
अर्शदीप ने सबसे पहले तोड़ी पाकिस्तान की कमर
मैच में पाकिस्तान टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी, तो टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजने की चुनौती थी. ऐसे में मोर्चा अर्शदीप ने संभाला. 23 साल के अर्शदीप ने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए पावरप्ले में ही पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने पाकिस्तान टीम की नींव कहे जाने वाले बाबर और विकेटकीपर बैटर रिजवान को शिकार किया.
अर्शदीप ने मैच की अपनी पहली ही बॉल पर बाबर आजम को शिकार किया. उन्होंने बाबर को LBW आउट किया. पाकिस्तान कप्तान ने DRS लिया, लेकिन बच नहीं सके. पारी का चौथा ओवर लेकर आए अर्शदीप ने इस बार रिजवान को शिकार बनाया. ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप ने रिजवान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया. इन दो झटकों से उबरना पाकिस्तान के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ. अर्शदीप ने 32 रन देकर 3 विकेट निकाले.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












