
India vs Leicestershire: लीसेस्टरशायर के खिलाफ पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया, जानें कहां देख सकेंगे मैच
AajTak
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में भारत के चार खिलाड़ी लीसेस्टरशायर के लिए खेल रहे हैं.
टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है. उस अहम मुकाबले से पहले भारतीय और लीसेस्टरशायर के बीच महत्वपूर्ण अभ्यास मैच शुरू हो चुका है. इस मुकाबले के जरिए भारतीय प्लेयर्स खुद को टेस्ट मैच के लिए ढाल सकते हैं. लीसेस्टरशायर की कप्तानी सैम इवान्स कर रहे हैं, वहीं भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है.
भारतीय टीम की पहली बैटिंग
खास बात यह है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी विपक्षी टीम लीसेस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम शामिल हैं. भले ही ये खिलाड़ी लीसेस्टर शायर के लिए खेलने उतरे हैं, लेकिन चारों भारतीय किट में ही मैदान पर दिखाई देंगे. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
कहां खेला जा रहा वार्मअप मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह अभ्यास मैच लीसेस्टर के अप्टन स्टील काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है.
कितने बजे शुरू होना है मैच?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












