
India Vs England Test Series: 'चाइनामैन' कुलदीप यादव को लेकर इस मैदान पर भिड़े थे विराट कोहली और अनिल कुंबले... अब यहीं होगी इंग्लैंड से टक्कर
AajTak
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेलेगी. यह मैदान कुलदीप यादव के लिए लकी रहा है. जबकि विराट कोहली और अनिल कुंबले की इस मैदान से कड़वी यादें जुड़ी हैं.
India Vs England Test Series: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में धमाल मचाते हुए शानदार जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. जबकि आखिरी मुकाबला अब भी बाकी है. यह 5वां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.
यह मैदान एक तरह से भारतीय टीम और चाइनामैन गेंदबाज के रूप में पहचाने जाने वाले कुलदीप यादव के लिए लकी रहा है. साथ ही विराट कोहली और अनिल कुंबले की इस मैदान से बेहद कड़वी यादें जुड़ी हुई हैं.
रहाणे की कप्तानी में जीते थे इकलौता धर्मशाला टेस्ट
पहला तो ये है कि भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें जीत दर्ज की है. यह मुकाबला मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. इसमें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.
साथ ही इसी मुकाबले के साथ स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने टेस्ट में डेब्यू भी किया था. इस डेब्यू टेस्ट में कुलदीप ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली थी. मगर इसी चाइनामैन गेंदबाज के कारण कोहली और कुंबले के लिए यह मैदान कड़वी यादें भी छोड़ गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












