
India vs England 4th Test, Sarfaraz Khan: 'हीरो नहीं बनने का', हेलमेट नहीं पहनने पर रोहित ने सरफराज की लगाई क्लास, दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल
AajTak
सरफराज खान बिना हेलमेट के क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करने के लिए खड़े हो गए थे. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें फटकार लगाई. रोहित से फटकार लगने के बाद सरफराज ने हेलमेट पहनकर फील्डिंग की. इस वाकये को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी खास ट्वीट किया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला है. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन (25 फरवरी) स्टम्प तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए.
रोहित ने सरफराज को इस वजह से लगाई फटकार
मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी सरफराज खान से नाराज हो गए. नाराजगी की वजह बनती भी थी क्योंकि सरफराज बिना हेलमेट पहने क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करने के लिए खड़े हो गए. रोहित से फटकार लगने के बाद सरफराज ने हेलमेट पहनकर फील्डिंग की.
🔊 Hear this! Rohit does not want Sarfaraz to be a hero?🤔#INDvsENG #IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #JioCinemaSports pic.twitter.com/ZtIsnEZM67
पूरा वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 47वें ओवर में हुआ. तब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. चौथी गेंद से पहले रोहित ने सरफराज को मिड-ऑफ रीजन से सिली मिड-ऑफ पर फील्डिंग के लिए बुलाया. रोहित के कहने पर सरफराज बिना हेलमेट पहने ही सिली मिड-ऑफ पर खड़े हो गए. सरफराज ने अपने कप्तान को समझाने की कोशिश की, जिसपर रोहित ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, 'ओए, हीरो नहीं बनने का.'
अंपायर कुमार धर्मसेना ने हस्तक्षेप करते हुए सरफराज से हेलमेट पहने को कहा. क्लोज-इन पोजीशन पर फील्डिंग करते समय हेलमेट अनिवार्य है. इस वाकये को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी खास ट्वीट किया है. दिल्ली ने इस वाकये का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'टू-व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का. हमेशा हेलमेट पहनने का.'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











