
India vs Bangladesh Live Score, Asia Cup: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता, लिटन दास बाहर
AajTak
Asia Cup 2025 Super Four: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. अगर भारत ने ये मैच जीता तो फाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी सुपर-4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को पटखनी दी थी.
IND vs BAN live score: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया है. बांग्लादेश के लिटन दास इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है. अगर भारत ने ये मैच जीता तो फाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी सुपर-4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को पटखनी दी थी. ऐसे में वह भी फाइनल में जगह बना सकता है.
इस मैच के बाद भारत और बांग्लादेश के एक-एक मैच बचेंगे. भारत का अगला मैच श्रीलंका से है तो बांग्लादेश को कल ही पाकिस्तान से भिड़ना है. इस मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
भारत की प्लेइंग इलेवनः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
फाइनल का ये है समीकरण
भारत अगर बांग्लादेश को हराता है, तो श्रीलंका की टीम बाहर हो जाएगी. इससे भारत लगभग फाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं गुरुवार को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच फाइनल में जाने के लिए एक तरह से सेमीफाइनल जैसा रहेगा. वहीं बांग्लादेश भारत को हरा देता है, तो सुपर-4 की रेस पूरी तरह खुली रहेगी. सभी टीमों के पास फाइनल में पहुंचने के मौके बने रहेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












