
India Tour of West Indies: विंडीज दौरे की खौफनाक यादें... जब चोटिल हुई पूरी टीम इंडिया! 5 प्लेयर बीच मैच से हटे
AajTak
IPL और WTC फाइनल के बाद अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. यह दौरा अगले महीने यानी जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम 1953 से ही वेस्टइंडीज का दौरा करती आ रही है, लेकिन 1976 की एक सीरीज की खौफनाक यादें आज भी ताजा हैं....
India Tour of West Indies: दो महीने चले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और उसके ठीक बाद हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के बाद अब भारतीय टीम एक महीने के आराम पर है. टीम इंडिया को अब सीधे वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. यह दौरा अगले महीने यानी जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा, जब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट के बाद वनडे और फिर आखिर में टी20 सीरीज खेली जाएगी.
बता दें कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा हमेशा से ही अपनी एक अलग छाप छोड़ता रहा है. वैसे तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का अपना पहला दौरा जनवरी 1953 में किया था. तब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 0-1 से हार मिली थी.
1976 का यादगार वेस्टइंडीज दौरा
मगर 1976 में टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा काफी खौफनाक यादों वाला रहा था. भारत ने उस दौरे पर पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 403 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया था. चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का यह रिकॉर्ड 27 साल तक बरकरार रहा. लेकिन इसके बाद (21-25 अप्रैल 1976) किंग्सटन में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में जो वाकया हुआ, उसे यादकर आज भी डर लगता है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












