
India Team Selection: कुलचा रिटर्न्स! मिशन वर्ल्ड कप की तैयारी, कुलदीप-चहल पर जिम्मेदारी
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया. कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई, युवा रवि बिश्नोई को मौका मिला और साथ ही वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को जगह दी गई है.
वनडे वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है. 2023 (अक्टूबर-नवंबर) में होने वाले इस विश्व कप के लिए लगभग सभी टीमें अपनी तैयारियों में जल्द ही जुटने वाली हैं. 2021 में कुछ ही वनडे मुकाबले खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका में मिली अप्रत्याशित हार के बाद टीम इंडिया ने भी विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय स्पिनर्स के फेल रहने के बाद समझ आने लगा था कि टीम युवा और नए चेहरों आगे आने वाले मुकाबलों मे तरजीह दे सकती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












