
India Squad For WI Test Series: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देवदत्त पडिक्कल की एंट्री, करुण नायर बाहर...जडेजा बने उपकप्तान
AajTak
IND vs WI Squad Announcement: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. देवदत्त पडिक्कल की वापसी हुई है. वहीं इंग्लैंड दौरे में खेले करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है.
भारत- वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज अगले महीने से होनी है. 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट होगा. वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है. टीम में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. देवदत्त पडिक्कल की वापसी हुई है. वहीं इंग्लैंड दौरे में खेले करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है.
संभावना है कि करुण नायर को टीम में मौका ना मिले. अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल नहीं थे. वहीं नीतीश रेड्डी के टीम में शामिल होने पर संशय है. करुण नायर का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर बहुत खास नहीं था.
श्रेयस अय्यर पर बड़ा अपडेट श्रेयस अय्यर ने सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजित अगरकर को बता दिया है कि उनकी पीठ की जकड़न (stiff back) के कारण वे इस समय रेड-बॉल (टेस्ट) क्रिकेट नहीं खेल सकते. श्रेयस ने 6 महीने तक रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना ली है. वहीं भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैचों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. यह सीरीज 30 अक्टूबर से शुरू हो रही है.
जसप्रीत बुमराह पर आया अपडेट जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. वेस्टइंडीज के के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया का व्हाइट बॉल दौरा रहेगा. इसमें 3 ODIs और 5 T20Is शामिल हैं. हाल ही में इंग्लैंड दौरे में बुमराह सिर्फ 3 में से 5 टेस्ट ही खेले थे. वैसे दो टेस्ट की वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. विकेटकीपर ऋषभ पंत, जिनका दायां पैर फ्रैक्चर हुआ था (चौथे टेस्ट में, मैनचेस्टर), वह वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रहेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल पहले विकल्प के रूप में खेलेंगे, जबकि तमिलनाडु के एन जगदीश बैकअप होंगे.
क्या मानव सुथार को मिलेगा मौका? स्पिनर मानव सुधार टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं. उन्होंने हाल ही में इंडिया A बनाम ऑस्ट्रेलिया A चार दिवसीय मैच में शानदार 5 विकेट लिए थे. 23 साल के सुथार ने अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 95 विकेट लिए हैं. ऐसे में उनका चांस बन सकता है. टीम में पहले से रवींद्र जडेजा मौजूद हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए सेलेक्टर्स सुथार पर फोकस कर सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए संभावित भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (संभावना है कि सिर्फ एक टेस्ट खेलें), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी / आकाश दीप / अर्शदीप सिंह (इनमें से किसी एक को मौका मिल सकता है).

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












