
India A vs Australia A: ध्रुव जुरेल का कमाल, ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ जड़ा शतक, भारतीय टीम अब भी 129 रनों से पीछे
AajTak
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में इंडिया-ए की ओर से पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने नाबाद शतक जड़ा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 6 विकेट पर 532 रन बनाए थे.
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ दिया. तीसरे दिन (18 सितंबर) स्टम्प तक इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 103 ओवर में 4 विकेट खोकर 403 रन बना लिए हैं. ध्रुव जुरेल (113 रन) और देवदत्त पडिक्कल (86 रन) नॉटआउट बैटर हैं. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत-ए अब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से 129 रन पीछे है.
भारत की पहली पारी में क्या हुआ ? ऑस्ट्रेलिया-ए के बनाए गए 532 रनो के स्कोर का पीछा करने उतरी इंडिया-ए की शुरुआत अच्छी रही थी. टीम के लिए अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े थे, अभिमन्यु 58 गेंदों में 44 रन बनाकर लियाम स्कॉट की गेंद पर बोल्ड हुए, वहीं, जगदीशन ने 113 गेंदों में 64 रन बनाए.
जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन 124 गेंदों में 73 रन की पारी खेली. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर मात्र 8 रन बनाकर कोरी रोचिकियोली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
जुरेल के शतक से मजबूत हुआ भारत 222 रन पर 4 बड़े विकेट गंवाने के बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 247 गेंदों में 181 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. जुरेल ने 114 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह फिलहाल 132 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद हैं.
वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने उनका साथ देते हुए 178 गेंदों में 86 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट, कोरी रोचिसीओली, लियाम स्कॉट और कूपर कोनोली ने 1-1 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंधुर से एशिया कप तक, हर मोर्चे पर पाकिस्तान का सरेंडर, देखें

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












