
India A vs Australia A: देवदत्त पडिक्कल ने शतक जड़ किया शानदार कमबैक, मैच ड्रॉ पर समाप्त
AajTak
कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ अपना 7वां फर्स्ट क्लास शतक जड़ दिया. उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी मैच के तीसरे दिन शतक जमाया था. पडिक्कल ने 150 और जुरेल ने 140 रन बनाए.
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम ने पहली पारी में 98 ओवर में 6 विकेट खोकर 532 रन बनाए थे. जवाब में इंडिया ए ने पहली पारी में 141. 1 ओवर में 7 विकेट के नुकासान पर 531 रन बनाए. वहीं, चौथे और अंतिम दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए थे.
इस मैच के चौथे दिन देवदत्त पडिक्कल ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 281 गेंदों में 150 रन की शानदार पारी खेली. वह मैच के तीसरे दिन 178 गेंदों में 86 रन बनाकर ध्रुव जुरेल (129 रन) के साथ नाबाद लौटे थे.
बल्लेबाजों के नाम रहा पहला मैच पिच ने उम्मीद से ज्यादा बल्लेबाजों को मदद दी. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने इस पिच पर डटकर बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम कॉन्स्टास (109 रन) और जोश फिलिप (123 रन) की शतकीय पारियों की बदौलत टीम ने 98 ओवर में ही 6 विकेट पर 532 रन बना डाले. इसके जवाब में इंडिया ए के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की और पिच का फायदा उठाते हुए स्कोर मेहमान टीम की बराबरी पर ले आए.
यह भी पढ़ें: एशिया कप खेल रहे इस क्रिकेटर के पिता का निधन... टूटा दुखों का पहाड़
जुरेल और पडिक्कल की साझेदारी से मजबूत हुआ इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया ए के 532 रन विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी इंडिया ए की ओर से टॉप ऑर्डर ने कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया. ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने 44 रन, नारायण जगदीशन ने 64 रन और साई सुर्दशन ने 73 रन बनाए. जबकि, कप्तान श्रेयस अय्यर मात्र 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
222 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद नंबर 4 पर खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने ध्रुव जुरेल के साथ 5वें विकेट के लिए 360 गेंदों में 228 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. जुरेल 197 गेंदों में 140 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, पडिक्कल ने 281 गेंदों में 150 रन बनाए.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












