
IND W vs AUS W Semi Final: अमनजोत कौर का 'रिंकू सिंह मोमेंट', दिला दी पाकिस्तान पर उस ऐतिहासिक जीत की याद
AajTak
महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जेमिमा रॉड्रिग्स (127 नाबाद) और हरमनप्रीत कौर (89) ने अपनी पारियों से ध्यान सबसे ज्यादा खींचा, और भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. लेकिन महफिल अमनजोत कौर ने लूट ली, जिन्होंने विनिंग शॉट खेला. कौर ने रिकू सिंह के एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मोमेंट को रिक्रिएट भी कर दिया.
वो तारीख 28 सितंबर थी और भारत की पुरुष टीम का पाकिस्तान से एशिया कप 2025 के फाइनल में आमना-सामना हो रहा था. मैच बिल्कुल अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका था, शिवम दुबे आउट हो चुके थे, क्रीज पर तिलक वर्मा मौजूद थे.
दुबे के आउट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर आए... वो रिंकू सिंह जो तब पूरे टूर्नामेंट में बाहर थे, हार्दिक पंड्या इंजर्ड हुए और उनको मैच खेलने का मौका मिला. फाइनल में उनको महज एक गेंद खेलने को मिली, जिस पर रिंकू ने चौका जड़ दिया और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में ऐतिहासिक जीत दिलाई.
Every comm box reaction to Team India’s thrilling victory! 🎙️🎦#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/G5W2RfwVgE
इस जीत के करीब एक महीने बाद 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने भी रिंकू सिंह के विनिंग मोमेंट की याद दिला दी. उन्होंने 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में छोटी लेकिन बेहद अहम नॉटआउट पारी खेली.
रिंकू की तरह अमनजोत कौर ने भी नवी मुंबई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विनिंग शॉट चौके के रूप में खेला. वो तब बल्लेबाजी करने आई जब भारतीय टीम 310 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी. यहां से मैच कहीं भी जा सकता था, लेकिन वो जेमिमा रॉड्रिग्स (127 नाबाद) के जीत दिलाकर पवेलियन लौटीं. अमनजोत कौर ने 8 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली. वहीं उन्होंने गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की शतकवीर फीबी लिचफील्ड का विकेट भी अपने नाम किया.
THIS IS WHAT IT MEANS! 💙🥹 👉 3rd CWC final for India 👉 Highest-ever run chase in WODIs 👉 Ended Australia's 15-match winning streak in CWC#CWC25 Final 👉 #INDvSA | SUN, 2nd Nov, 2 PM! pic.twitter.com/8laT3Mq25P

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












