
IND W vs AUS W Live Score: एलिसा हीली और लिचफील्ड की जोड़ी क्रीज पर, वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू
AajTak
IND W vs AUS W, Women World Cup 2nd Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (30 अक्टूबर) महिला विश्व कप 2025 का सेमीफाइनल है. इस मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में है.
IND Women vs AUS Women, 2nd Semi Final at Navi Mumbai: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने हैं. मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें, हम लगातार इस पेज को अपडेट कर रहे हैं. मैच की पहली गेंद दोपहर 3:00 बजे फेंकी जाएगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में हुए ये बदलाव
इस मैच में भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए हैं. क्रांति गौड़, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. प्रतीका चोट के कारण आज उपलब्ध नहीं रहीं. वहीं हरलीन देओल और उमा छेत्री को आराम दिया गया. वहीं कंगारू टीम में लेग ब्रेक गेंदबाज सोफी मोलिन्यू को जॉर्जिया वेयरहम की जगह टीम में शामिल किया गया है.
महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीमें कौन सी हैं? हरमनप्रीत कौर ने पिछले 10 वनडे में सिर्फ एक बार टॉस जीता है, और वो मैच भी बारिश की वजह से बिना नतीजे के खत्म हुआ था (बांग्लादेश के खिलाफ, इसी मैदान पर रविवार को).

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












