
IND vs WI LIVE Score: दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया जीत से 58 रन दूर, थोड़ी देर में शुरू होगा पांचवें दिन का खेल
AajTak
India vs West Indies, 2nd Test Day 5: दिल्ली टेस्ट मैच में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने जीत के लिए एक छोटा टारगेट दिया है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके कारण मैच पांचवें दिन गया है.
India vs West Indies, 2nd Test Day 5 Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. आज (14 अक्टूबर) इस मुकाबले का पांचवां एवं आखिरी दिन है. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रनों से आगे खेलेगी. भारत अब जीत से केवल 58 रन दूर है. साई सुदर्शन 30 और केएल राहुल 25 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को जीत के लिए 121 रनों का टारगेट मिला है.
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 390 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की थी. जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी पहली इनिंग्स में 248 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रनों की लीड मिली और उसने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया. भारतीय टीम ने अहमदाबाद में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रनों से शानदार जीत हासिल की थी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल केवल 8 रन बनाकर जोमेल वॉरिकन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला और नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की है.
भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
विकेट पतन: 9-1 (यशस्वी जायसवाल, 1.3 ओवर)
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी: कैम्पबेल-होप ने जड़े शतक फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरी इनिंग्स में इंटेंट दिखाया. सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं शाई होप ने 12 चौके और दो छक्के की मदद से 214 गेंदों पर 103 रनों का योगदान दिया. जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 50 रन), कप्तान रोस्टन चेज (40 रन) और जेडन सील्स (32 रन) ने भी उपयोगी इनिंग्स खेलीं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए, मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं हासिल हुईं. जबकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिए.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.







