IND vs WI Live Score: दिल्ली टेस्ट का आज दूसरा दिन, यशस्वी जायसवाल से दोहरे शतक की आस, शुभमन गिल पर भी बड़ी जिम्मेदारी
AajTak
India vs West Indies, 2nd Test Day 2: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है. मुकाबले में फिलहाल भारतीय टीम की पहली पारी चल रही है.
India vs West Indies, 2nd Test Day 2 Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज (11 अक्टूबर) इस मुकाबले का दूसरा दिन है. आज भारतीय टीम अपनी पहली पारी के स्कोर दो विकेट पर 318 रन से आगे खेलेगी. यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी ने अपनी पारी में अब तक 253 गेंदों का सामना किया है और 22 चौके जड़े हैं.
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से पराजित किया था. इस तरह भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
ऐसी रही है भारत की पहली पारी मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा था. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप की. आखिरकार केएल राहुल 38 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद यशस्वी और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी हुई. यशस्वी ने अपना शतक 145 गेंदों में पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 7वां शतक रहा. वहीं सुदर्शन अपनी दूसरी टेस्ट फिफ्टी जड़ने में सफल रहे. सुदर्शन ने 165 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके की मदद से 87 रन बनाए. सुदर्शन के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी ने भारतीय टीम को पहले दिन कोई और क्षति नहीं होने दिया.
भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड:
विकेट पतन: 58-1 (केएल राहुल, 17.3 ओवर), 251-2 (साई सुदर्शन, 68.3 ओवर).
दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












