
IND vs WI 1st Test, Preview: आंकड़ों में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी, गिल ब्रिगेड के सामने रहेगी ये चुनौती
AajTak
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा. एशिया कप जीतकर भी लंबा ब्रेक न मिलने के बावजूद, शुभमन गिल की टीम पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारी नजर आ रही है. मैच सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा. एशिया कप जीतकर भी लंबा ब्रेक न मिलने के बावजूद, शुभमन गिल की टीम पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारी नजर आ रही है. मैच सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.
सीरीज का महत्व
यह टेस्ट सिर्फ जीत के लिए नहीं, बल्कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के महत्वपूर्ण अंक के लिए भी अहम है. इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड सिर्फ एक अंक पीछे है. भारत को घरेलू मैदान पर चार टेस्ट खेलने हैं और अधिकतम अंक लेने की कोशिश होगी. टीम इंडिया की कोशिश होगी की वो अपने सभी घरेलू मैच जीते और पूरे अंक हासिल करे.
जानें पिच का मिजाज और मौसम का हाल
अहमदाबाद की पिच हरी-भरी है, मौसम उमस भरा है और मैच के दौरान हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. पिच पर घास होने के कारण टीम संयोजन में बदलाव की संभावना है.
भारत की स्थिति

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












