
IND vs WI: बुमराह OUT, पडिक्कल IN... दिल्ली टेस्ट में इन 2 बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
AajTak
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट आसानी से जीत लिया है और अब कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के पास टीम चयन को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं है. मुख्य चर्चा जसप्रीत बुमराह को आराम देने पर हो सकती है ताकि प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिले और बुमराह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फ्रेश रहें.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाना है. ये मुकाबला 10 अक्टूबर से शुरू होगा. अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन अब दूसरे मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा जसप्रीत बुमराह की है. क्योंकि पहले टेस्ट में भी उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर चर्चा जारी थी, क्योंकि एशिया कप फाइनल के केवल 3 दिन बाद ही उन्हें टेस्ट मैच खेलना था.
हालांकि, बुमराह ने ये मुकाबला खेला और अच्छी गेंदबाजी भी की. लेकिन अब दिल्ली टेस्ट में उन्हें आराम दिया जा सकता है. क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम भारत के सामने बेहद कमजोर दिख रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मैनेजमेंट की कोशिश होगी की वो अपने स्टार गेंदबाज को फ्रेश रखे.
प्रसिद्ध कृष्णा जसप्रीत बुमराह की जगह?
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बुमराह को घरेलू सीरीज़ में खिलाने का कारण क्या था. यह समझा गया था कि बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करना शीर्ष प्राथमिकता में है. लेकिन फिर उन्हें सबसे कमजोर टेस्ट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ क्यों खिलाया गया? अगर विचार यह था कि बुमराह अपनी लय में वापस आएं, क्योंकि वे एशिया कप में ऑफ-कलर थे, तो वह मकसद अब पूरा हो गया है. बुमराह को आराम देना न केवल उन्हें आगामी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज़ के लिए तरोताज़ा रखेगा बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा को भी अपना पहला घरेलू टेस्ट खेलने का मौका देगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट से पहले टीम इंडिया का कोच गंभीर के घर होगा 'डिनर सेशन', वेस्टइंडीज के खिलाफ बनेगी स्ट्रेटजी!
देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलेगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












