
IND vs WI: कैप्टन गिल की पहली टेस्ट सीरीज जीत में कुलदीप-जडेजा बने हीरो, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को रौंदकर बनाए 4 बिग रिकॉर्ड्स
AajTak
भारत ने वेस्टइंडीज को दिल्ली टेस्ट में हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. वहीं इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम ने अपने नाम 4 कीर्तिमान भी नाम किए. 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुलदीप यादव तो 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रवींद्र जडेजा रहे. वहीं कप्तान शुभमन गिल की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) मे टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को को 7 विकेट से मात दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया और घर में अपनी जीत की लकीर को और लंबा कर लिया.
पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 248 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 518/5 पर पारी घोषित कर दी. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल (175) और शुभमन गिल (129 नाबाद) ने शतक जड़े.
फॉलो-ऑन झेलने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए. कुलदीप ने मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वहीं रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. जडेजा ने सीरीज में 104 रन बनाए और 8 विकेट झटके
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीसरी पारी में 124/3 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की जो एक विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले भारतीय टीम ने अहमदाबाद टेस्ट में 1 पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की थी.
That winning feeling 🤗#TeamIndia Captain Shubman Gill receives the @IDFCFirstBank Trophy from BCCI Vice President Mr. Rajeev Shukla 🏆👏#INDvWI | @ShuklaRajiv | @ShubmanGill pic.twitter.com/z92EYl7ed7
वहीं कोटला में टेस्ट मैच जीतकर और सीरीज जीतकर भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, आइए उन पर एक नजर डाल लेते हैं.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.








