
Ind vs UAE Asia Cup 2025: संजू-रिंकू OUT? इन दो खिलाड़ियों को मौका... UAE के खिलाफ ऐसी रह सकती है भारत की प्लेइंग 11
AajTak
भारत बुधवार को दुबई में यूएई के खिलाफ एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेलेगा. टीम इंडिया मजबूत दावेदार मानी जा रही है. अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती होंगे प्रमुख खिलाड़ी.मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले पर सभी की नजर प्लेइंग इलेवन पर होगी.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज होने जा रहा है. यूएई के खिलाफ सूर्या ब्रिगेड अपने अभियान की शुरुआत करेगी. डिफेंडिंग चैम्पियन का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.
कैसा रह सकता है पिच का मिजाज
दुबई की पिच हमेशा बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मौके देती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, जबकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का रोल अहम हो जाता है. मिडिल ओवरों में स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं.क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में एशिया कप 2025 के सभी मुकाबलों का प्रसारण Sony Sports Network पर होगा. इसके अलावा फैंस इस मैच को Sony LIV ऐप पर लाइव देख सकते हैं.
भारत बनाम यूएई: कौन होगा हावी?
कागज़ पर देखा जाए तो भारत इस मुकाबले का प्रबल दावेदार है. टीम इंडिया का हर विभाग- बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर विकल्प यूएई की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत नजर आता है. यूएई की टीम हालांकि युवा खिलाड़ियों से भरी है और वे भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव अपने लिए बड़ा मौका मानेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












