
IND vs UAE: 'इधर मत देखो...', टॉस के वक्त सूर्यकुमार यादव ने यूएई कप्तान के लिए मजे
AajTak
एशिया कप 2025 में भारत-यूएई मैच के टॉस पर सूर्यकुमार यादव का मजाकिया अंदाज वायरल हुआ, जब उन्होंने यूएई कप्तान मुहम्मद वसीम से कहा—
एशिया कप 2025 में आज टीम इंडिया और यूएई के बीच मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें करीब 9 साल बाद भिड़ रही हैं. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. लेकिन टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक मजाकिया अंदाज वायरल हो रहा है.
दरअसल, सूर्या को जब टॉस के लिए सिक्का उछालने के लिए दिया गया तो उन्होंने पास में खड़े यूएई कप्तान मुहम्मद वसीम से कहा कि इधर मत देखो. ये सुनकर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगे. इस मैच के लिए सूर्या ने प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को मौका दिया है, जबकि तिलक वर्मा भी टीम में है. जितेश और रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है. अर्शदीप भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. जबकि बुमराह की भी वापसी हुई है.
यह भी पढ़ें: IND vs UAE LIVE: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बता दें कि संजू सैमसम के प्लेइंग इलेवन में होने को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. संजू ने पिछले 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 51 रन बनाए हैं, उससे पहले ही 5 मैचों में 3 शतक बनाए और 2 बार वो 0 पर भी आउट हुए. लेकिन उन्हें अगले साल होने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए तरजीह दी गई है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: IND vs UAE: भारत की प्लेइंग11 से रिंकू-जितेश OUT, संजू को मौका, यहां देखें खिलाड़ियों की लिस्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












