
Ind Vs SL T20 Series: 3 मैच में 31 एक्स्ट्रा... जीत के बाद भी बढ़ी टीम इंडिया की चिंता, बॉलर्स ने जमकर लुटवाए रन
AajTak
भारत ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज़ में 2-1 से हरा दिया है. टीम इंडिया ने कई फील्ड में कमाल किया, लेकिन बॉलर्स ने एक्स्ट्रा रन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. किस बॉलर ने सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन दिए, जानिए
हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज़ में श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया. राजकोट टी-20 में टीम इंडिया ने 91 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया को जीत मिली, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल हीरो की तरह चमके. लेकिन इसके बाद भी एक फील्ड ऐसा रहा, जहां टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती हुई नज़र आई.
श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ को देखें तो भारतीय टीम ने इस दौरान जमकर एक्स्ट्रा रन दिए. भारतीय बॉलर लगातार वाइड और नो-बॉल फेंकते हुए नज़र आए. तीनों मैच में मिलाकर टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में 31 एक्स्ट्रा रन दिए. इनमें सबसे ज्यादा 13 रन तो भारत ने आखिरी टी-20 मैच में दिए, जहां श्रीलंका सिर्फ 137 पर ऑलआउट हो गई.
किस मैच में भारत ने दिए कितने एक्स्ट्रा? • पहला मैच- 6 एक्स्ट्रा, 4 वाइड, 1 नो-बॉल, एक लेगबाइ • दूसरा मैच- 12 एक्स्ट्रा, 4 वाइड, 7 नो-बॉल, एक लेगबाइ • तीसरा मैच- 13 एक्स्ट्रा, 11 वाइड, 1 नो-बॉल, एक लेगबाइ
क्लिक करें: पाकिस्तानी टीवी एंकर ने कोहली की तारीफ में हारिस को किया ट्रोल
किस बॉलर ने कितने एक्स्ट्रा दिए? अर्शदीप सिंह ने इस सीरीज में दो ही मैच खेले, इनमें उन्होंने 5 नो-बॉल और 4 वाइड बॉल फेंकी. उमरान मलिक ने इस सीरीज़ में 5 वाइड और 2 नो बॉल फेंकी. अगर श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उन्होंने भी इस सीरीज़ में 24 एक्स्ट्रा फेंके, इनमें से 14 एक्स्ट्रा तो दूसरे टी-20 में आए थे इसमें टीम इंडिया की हार हुई थी.
गौरतलब है कि टीम इंडिया की यह बॉलिंग यूनिट काफी नई थी. तेज़ गेंदबाज़ों में अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी जैसे बॉलर्स थे. जबकि हार्दिक पंड्या ने भी कुछ ओवर्स फेंके, स्पिन का मोर्चा युजवेंद्र चहल ने संभाल रखा था. टी-20 सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट उमरान मलिक ने लिए, उन्होंने 3 मैच में 7 विकेट झटके.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











