
IND vs SL LIVE: श्रीलंका ने जीता टॉस... टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी, सूर्या ब्रिगेड ने किए 2 बदलाव
AajTak
IND vs SL Super Four: भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही है और उसने अपने पांचों मुकाबले जीते हैं. दूसरी तरफ श्रीलंका ने ग्रुप-स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया, मगर सुपर-चार में उसने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले गंवाए.
India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के मैच नंबर-18 में आज (26 सितंबर) भारत और श्रीलंका की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच सुपर-चार का यह आखिरी मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने जा रही है.
भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना 28 सितंबर (रविवार) को पाकिस्तान से होना है. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम की खिताबी मुकाबला खेलने का सपना चूर-चूर हो चुका है. भारत-श्रीलंका मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दुबे को रेस्ट दिया गया. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और फास्ट बॉलर हर्षित राणा को मौका मिला. उधर श्रीलंका ने चमिका करुणारत्ने की जगह जनिथ लियानागे प्लेइंग-11 में शामिल किया.
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ शनदार रहा है. दोनों टीम्स के बीच अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मैचों में जीत हासिल की. वहीं श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 9 मुकाबलों में जीत नसीब हुई.
भारत की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, नुवान तुषारा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












