
IND Vs SL Asia Cup 2023 Final: 8वीं बार एशिया का ताज पहनने को बेकरार टीम इंडिया, इन 2 वजहों से बढ़ी चिंताएं
AajTak
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर श्रीलंका से होनी है. टीम इंडिया के लिए चिंता का बड़ा सबब रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर का भरोसे पर खरा ना उतरना है. जडेजा ने गेंद से तो अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन वह बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाए हैं.
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होना है. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 17 सितंबर (रविवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं दासुन शनाका श्रीलंका की कमान संभालेंगे.
श्रीलंका और भारतीय टीम की एक खूबी आखिरी गेंद तक हार नहीं मानना है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का 213 रन डिफेंड करना, वहीं श्रीलंका का पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीतना इसका सबूत है. यानी फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
The Iconic Asia Cup Trophy in Colombo! 😍#AsiaCup2023 pic.twitter.com/qA8tjEVz9w
बराबरी सिर्फ हालात की नहीं, आंकड़ों की भी है. दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते, वहीं श्रीलंका को भी 10 मैचों में विजय हासिल हुई. इतना जरूर है कि टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप जीता है और उनमें से 5 बार फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त दी है .जबकि 3 बार फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराया है.
जडेजा की फॉर्म और खराब फील्डिंग ने बढ़ाई टेंशन
भारतीय टीम के अच्छी बात शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों का फॉर्म में होना है. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक लगाया. विराट कोहली और केएल राहुल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर ड्रेसिंग रूम का हौसला बढ़ाया था. हालांकि रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर का भरोसे पर खरा ना उतरना चिंता बढ़ाता है. जडेजा ने गेंद से तो अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन वह बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे पाए हैं.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












