
IND vs SL 3rd T20: श्रीलंका के खिलाफ आज टी20 सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच आज (7 जनवरी) राजकोट में खेला जाना है. हार्दिक ब्रिगेड का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का होगा. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम भी भारतीय जमीं पर पहली बार टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज (07 जनवरी) राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारत ने दो रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16 रनों से बाजी मारी थी. ऐसे में यह तीसरा मुकाबला सीरीज के लिहाज से निर्णायक हो गया है. भारतीय समयानुसार तीसरा टी20 मैच शाम सात बजे से शुरू होगा.
गिल का फॉर्म चिंता का सबब
बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहा. शुभमन गिल लगातार दूसरी बार असफल रहे और अब राहुल त्रिपाठी की तरह ही वह कोई मौका बर्बाद नहीं करना चाहेंगे. राहुल त्रिपाठी भी अपने पहले मैच में नहीं चल सके. अब यह देखना होगा कि ऋतुराज गायकवाड़ को आखिरी मैच में मौका मिलता है या नहीं. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल का बैटिंग फॉर्म है. दोनों ने ही दूसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदाब बैटिंग की थी.
A warm and traditional welcome in Rajkot as #TeamIndia arrive for the third and final T20I, which will take place tomorrow! 💪🏾 #INDvSL pic.twitter.com/6Z7IOGO0BS
गेंदबाजी दूसरे मैच में रही थी फ्लॉप
दूसरे टी20 मैच में युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार की प्रमुख वजहों में से एक रहा. चोट से उबरकर टीम में लौटे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में पांच नो-बॉल डाली. ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या को स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ा. हां उमरान मलिक ने जरूर प्रभावित किया है. वैसे महज एक मैच में खराब प्रदर्शन की गाज युवाओं पर नहीं गिरेगी क्योंकि उन्हें अनुभव की जरूरत है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











