
Ind vs SL: टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने द्रविड़ के साथ खिंचवाई फोटो
AajTak
भारत ने आखिरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. उस मैच को टीम इंडिया दस विकेट से अपने नाम करने में सफल रही थी.
Ind vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में व्यस्त है. दूसरा मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 222 रनों से जीत हासिल की थी.
मंगलवार को जिम सेशन के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में एक जिम सत्र के बाद एक तस्वीर खिंचवाई. तस्वीर में राहुल द्रविड़, रविचंद्रन अश्विन, कप्तान रोहित शर्मा, जयंत यादव और ऋषभ पंत दिखाई दे रहे हैं.
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर यह तस्वीर साझा की. अश्विन ने इसे कैप्शन दिया, 'बिग मैन को रूटीन पोस्ट जिम के लिए राजी किया.'
उधर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी रतिंदर सोढ़ी ने कहा कि शर्मा एक नेचुरल कप्तान हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में अपने छोटे से पीरियड में अब तक शानदार काम किया है. सोढ़ी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए एक संतुलित प्लेइंग इलेवन चुना.
एक न्यूज चैनल से बातचीत में सोढ़ी ने मोहाली टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी की समीक्षा करते हुए कहा, 'आपको रोहित शर्मा की बहुत प्रशंसा करनी होगी. उन्होंने शानदार कप्तानी की. यह उनका पहला टेस्ट मैच था. ऐसे में कुछ नर्वस होना स्वाभाविक रहता है, लेकिन रोहित शर्मा में ऐसा नहीं देखा गया. मुझे लगता है कि वह कप्तानी के लिए बने हैं.'
बेंगलुरु में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाना है. भारत ने आखिरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. उस मैच को टीम इंडिया दस विकेट से अपने नाम करने में सफल रही थी. भारतीय टीम अबत क तीन डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें उसने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











