IND vs SA Test 2 Day 5 LIVE: टीम इंडिया को आज करना होगा चमत्कार, कहीं टेम्बा की टीम 25 साल बाद ना कर दे व्हाइटवॉश? पांचवें दिन का खेल शुरू
AajTak
IND vs SA 2nd Test day 5 Score live: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट अब जीत के लिए 549 रनों का टारगेट दिया है. आज (26 नवंबर) मैच का आखिरी और पांचवां दिन है. अभी भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है.
India vs South Africa, 2nd Test Day 4 Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला जारी है. बुधवार (26 नवंबर) को मैच का आखिरी दिन है. जहां भारत के सामने 549 रनों का टारगेट है. इस समय साई सुदर्शन और कुलदीप यादव नाबाद क्रीज पर हैं. आउट होने वाले दो बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल रहे. इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड और अन्य बड़ी अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
भारत की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल (13) सस्ते में लौटे, मार्को जानसेन की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरेने ने कैच लपका. कुछ देर बाद केएल राहुल (6) भी साइमन हार्मर की गेंद पर बोल्ड हो गए.
भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड (27/2: 15.5 ओवर)
विकेट पतन: 1-17 (यशस्वी जायसवाल, 6.1 ओवर), 2-21 (केएल राहुल, 9.2 ओवर) इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन बनाए. यानी पहली इनिंग्स के आधार पर साउथ अफ्रीका को 288 रनों की बड़ी लीड मिली. साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी 260/5 रन बनाकर घोषित की, इस तरह भारत के सामने यह टेस्ट जीतने के लिए 549 रनों का टारगेट है.
टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ये मैच जीतना ही होगा. भारतीय टीम को कोलकाता में आयोजित सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












