
IND vs SA T20I Squad: सूर्या ब्रिगेड से रिंकू सिंह गायब, नीतीश भी बाहर... साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन की बड़ी बातें
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस 14 सदस्यीय स्क्वॉड में रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अपने इस फैसले एक बार फिर हैरान किया है.
Team India's squad for 5 match T20I series vs South Africa: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम घोषित की है . जहां सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. लेकिन इस टीम में रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी को मौका नहीं मिला है.
रिंकू और नीतीश ऑस्ट्रेलिया में गई टीम इंडिया में शामिल थे, जहां भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी. हालांकि रिंकू उनको एक ही मैच में मौका मिला , जो बारिश की वजह से धुल गया. हालांकि रिंकू को उस मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था.
रेड्डी ऑक्वॉड्रिसेप्स इंजरी के कारण बाहर हो गए थे और उन्हें रिकवरी के लिए समय लेना पड़ा. हालांकि 22 वर्षीय रेड्डी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर चुके थे, लेकिन अब उन्हें T20 टीम में शामिल नहीं किया गया है.
अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली में अनुभव और युवाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है.
हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूती देंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी गेंदबाजी अटैक को धार देगी. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा और संजू सैमसन के पास होगी. शुभमन गिल टीम में शामिल किए गए हैं, लेकिन उनको BCCI COE ( Board of Control for Cricket in India's Centre of Excellence) से फिटनेस क्लीयरेंस हासिल करना होगा. भारतीय टी20 टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for the 5⃣-match T20I series against South Africa announced. Details ▶️ https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












