
IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीकी टीम में उमरान मलिक का खौफ! कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहीं ये बातें...
AajTak
इसी महीने साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच 5 टी20 की सीरीज होनी है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा....
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां अफ्रीकी टीम को टीम इंडिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम इस मैच से एक हफ्ते पहले ही दिल्ली पहुंच गई और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
मगर साउथ अफ्रीका टीम में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का खौफ देखा जा रहा है. उमरान लगातार 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. इससे निपटने के लिए अफ्रीकी टीम ने स्पेशल तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस बात का खुलासा खुद अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने किया है.
150 kmph वाली बॉलिंग से कोई परेशानी होगी?
बावुमा ने उमरान मलिक की रफ्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'मेरा मानना है कि साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर बचपन से ही तेज गेंदबाजों को खेलते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 KMPH की स्पीड खेलना चाहेगा. मगर आप हर चीज़ के लिए तैयारी करते हैं.'
टीम इंडिया में उमरान मलिक स्पेशल टैलेंट
बावुमा ने कहा, 'हमारे पास भी ऐसे गेंदबाजों हैं, जो 150 kmph की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं. यानी इस तरह के हथियार हमारे खेमे में भी शामिल हैं, लेकिन टीम इंडिया में उमरान मलिक एक स्पेशल टैलेंट हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने IPL में किया था, उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहराएंगे.'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










