
IND vs SA T20: प्रैक्टिस में असली मैच का मजा, टीम इंडिया की ट्रेनिंग देखने पहुंचे हजारों लोग
AajTak
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा...
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज जारी है. इसका दूसरा मैच 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले के लिए दोनों टीमें शुक्रवार शाम को ही कटक पहुंच गईं और शनिवार से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
बड़ी बात यह रही कि प्रैक्टिस के दौरान भी खिलाड़ियों को असली मैच जैसा मजा आया. इसका कारण है कि ट्रेनिंग के दौरान भी स्टेडियम में फैन्स को एंट्री दी गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ फोटोज शेयर किए, जिसमें भारतीय प्लेयर प्रैक्टिस कर रहे और फैन्स स्टैंड में बैठकर इसको चीयर करते दिख रहे.
पंत और पंड्या के शॉट पर फैन्स ने चीयर किया
बीसीसीआई ने एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बैटिंग की प्रैक्टिस करते दिखाया गया. वीडियो में पंत और पंड्या लंबे शॉट लगा रहे, जिन्हें स्टेडियम में बैठे फैन्स चीयर करते दिखाई दे रहे. फैन्स की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं.
🔊 Sound 🔛 Some cracking hits from the Captain and Vice-captain get the crowd going. 👌 👌#TeamIndia | #INDvSA | @RishabhPant17 | @hardikpandya7 | @Paytm pic.twitter.com/JoRKKzwvpJ
ट्रेनिंग के लिए भी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










