
IND vs SA Final, T20 World Cup 2024: फाइनल में रोहित-पंत ने किया निराश! केशव महाराज की फिरकी में फंसे, सूर्यकुमार यादव भी हुए फेल
AajTak
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से निराश किया.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया है. 29 जून (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में उम्मीद थी कि भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिलेगी, मगर पावरप्ले में ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से निराश किया.
महाराज ने एक ओवर में लिए दो विकेट
भारतीय पारी का दूसरा ओवर केशव महाराज ने फेंका था. उस ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर रोहित ने चौके लगाए. इसके बाद तीसरी गेंद डॉट रही. वहीं चौथी गेंद पर रोहित शर्मा स्वीप मारकर आउट हो गए. रोहित का कैच हेनरिक क्लासेन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपका. रोहित ने पांच गेंदों पर 9 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. ओवर की आखिरी गेंद पर महाराज ने ऋषभ पंत को भी चलता कर दिया. पंत अजीबोगरीब शॉट मारने के चक्कर में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा बैठे. पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
The Proteas have started the Final in style 🔥#T20WorldCup | #SAvIND | 📝: https://t.co/6VRwftUcs6 pic.twitter.com/Z4JImcBFlN
इसके बाद पांचवें ओवर में भारत ने सूर्यकुमार यादव का विकेट खो दिया. उस ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्या तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के खिलाफ पुल शॉट मारने के चक्कर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग एरिया में हेनरिक क्लासेन को कैच थमा बैठे. सूर्या ने सिर्फ तीन रन बनाए. ये तीनों ही बल्लेबाज (रोहित-सूर्या-पंत) शानदार फॉर्म में थे, लेकिन खिताबी मुकाबले में इन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया.
ऋषभ पंत vs केशव महाराज (टी20I) पारी: 3 गेंद: 10 रन: 6 आउट: 3 औसत: 2.0 एसआर: 60.0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










