IND vs SA 2nd Test Day 2 Live: बुमराह-सिराज ने दूसरे दिन गेंद से संभाला मोर्चा, भारतीय टीम को सातवें विकेट की तलाश
AajTak
Ind vs SA, 2nd Test Day 2: भारतीय टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट मैच में जीत हासिल करना जरूरी है, नहीं तो वो सीरीज गंवा देगी. गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका की पहली पारी जारी है.
India vs South Africa, 2nd Test Day 2 Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज (23 नवंबर) इस मुकाबले का दूसरा दिन है. साउथ अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में बैटिंग कर रही है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 253 रन है और उसके 6 विकेट गिरे हैं. सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेने क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को कोलकाता टेस्ट मैच में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ये मुकाबला जीतना ही होगा. गुवाहाटी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
गुवाहाटी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल काफी रोमांचक रहा. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने रन बनाए, लेकिन भारतीय बॉलर्स भी विकेट लेने में कामयाब रहे. पहली पारी में साउथ अफ्रीका के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों एडेन मार्करम (38 रन), रयान रिकेल्टन (35 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (49 रन) और कप्तान टेम्बा बावुमा (41 रन) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. पहले दिन स्पिनर कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड:
विकेट पतन: 1-82 (एडेन मार्करम, 26.5 ओवर), 2-82 (रयान रिकेल्टन, 27.2 ओवर), 3-166 (टेम्बा बावुमा, 57.2 ओवर), 4-187 (ट्रिस्टन स्टब्स, 63.1 ओवर), 5-201 (वियान मुल्डर, 67.1 ओवर), 6-246 (टोनी डी जोरजी, 81.1 ओवर)
भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. शुभमन गिल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया, जबकि अक्षर पटेल के स्थान पर एकादश में साई सुदर्शन को मौका मिला. दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी तरफ से एक बदलाव किया. उसने कॉर्बिन बॉश को बाहर करते हुए स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को प्लेइंग-11 में जगह दी. अफ्रीकी टीम तीन स्पिनर्स-केशव महाराज, साइमन हार्मर और मुथुसामी के साथ मुकाबले में उतरी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












