
Ind Vs Sa: दूसरे दिन शार्दुल ने दिलाई भारत को बढ़त, अब पुजारा-रहाणे से आस!
AajTak
ऑलराउंडर की भूमिका में खेल रहे शार्दुल ने बतौर गेंदबाज लंच के बाद भी अपना कमाल जारी रखा और एक पारी में 7 विकेट झटक लिए. शार्दुल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका में एक पारी में 7 विकेट झटकने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने.
जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन 202 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया को गेंदबाजों से काफी उम्मीदें थी. दक्षिण अफ्रीका को भी अपने कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी. कप्तान एल्गर और कीगन पीटरसन ने दिन का पहला घंटा काफी अच्छे से निकाला लेकिन शार्दुल ठाकुर के कमाल ने टीम इंडिया को एकबार फिर से मैच में वापसी करा दी. STUMPS on Day 2 of the 2nd Test.#TeamIndia 202 & 85/2, lead South Africa (229) by 58 runs. Scorecard - https://t.co/qcQcowgFq2 #SAvIND pic.twitter.com/OwcK1xZ7YW

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












